तहरीके बेदारी का 36 वां जलसा इलाही नगर में सम्पन्न RANCHI :- एदार ए शरीया झारखंड की सरपरस्ती, सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वाधान व इलाही नगर कमिटी के इंतजाम में तहरीके बेदारी का 36 वां इजलास सम्पन्न हुवा जिस की शुरुआत कुरआने पाक की तेलावत से हुवी और नामवर शाएरों ने कलाम पढा, वक्ताओं ने अपने विचार रखे, जलसा में काफी संख्या में आस पास लोगों ने शिरकत की जबकी रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 45 से अधिक उलेमा व मस्जिदों के इमाम ने भाग लिया। जलसा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सिर्फ नमाज पढना ही एबादत नहीं है बल्कि प्यासों को पानी पिलाना, भुको को खाना खिलाना, गिरतो को सहारा देना, हर व्यक्ति से मीठे अंदाज में बातें करना भी एबादत है। मौलाना रिजवी ने कहा की आज समाज का एक बडा तबका अंडराइड मोबाइल के गलत प्रयोग व नशा खोरी का शिकार हो गया है जिस से समाज कमजोर होता जा रहा है। समाज के हर व्यक्ति को चाहिए कि वह नशामुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी ने कहा के हर बुराई से दुर रहना एवं अछ्छे कामों का करना ही इंसानियत है। इजलास से उलेमाओं नें शिक्षा को बढावा देने, लडाई झगडा से दुर रहने, आपसी सौहार्द को बनाए रखने, नशा से दुर रहने, गरीबों की मदद करने का आह्वान किया। जसला को मौलाना मसूद फरीदी शहर काजी, मौलाना गुलाम फारुक मिस्बाही, मौलाना आबिद रजा फैजी, मुफ्ती जमील अहमद, मौलाना आलम ने सम्बोधित किया जबकी कोरी शैदा पलामवी, मौलाना शेर मोहम्मद, नाजिश रांचवी, कारी रैहान रजा, हाफिज नुर आलम, शादाब मंजर ने भी अपने अपने मधुर अंदाज में नात शरीफ पेश किया। हाफिज हाशिम, हाफिज मुबारक, कारी तबारक, हाफिज रहमत, कारी नसरुल्लाह, मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना शमशाद मिस्बाही, मौलाना गुलाम हुसैन, कारी ताहिर हुसैन आदी शामिल थे। जलसा को सफल बनाने में हाजी साबिर, इब्राहिम, जहांगीर, ऐनुल, तौफीक, नेसार, नौशाद, नसरुल्लाह, खालिद, मकसुद, हाजी अब्दुर रहमान, हफीज, समीर आदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया! सलात व सलाम और दुवा पर तहरीके बेदारी इजलास सम्पन्न हुआ।
Join Our WhatsApp News Group