Hazaribagh/Ranchi : प्यार दीवाना होता है! आज तक आपने ये बस सुना होगा. मगर इसकी दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महिला अपने 6 साल के बच्चे के साथ पोलैंड से हज़ारीबाग़ अपने प्यार से मिलने आ गयी. महिला जिद पे पर है कि या तो वो अपने मोहब्बत शादाब को के साथ हज़ारीबाग़ में ही बस जायेगी. या अपने मोहब्बत को लेकर हज़ारीबाग़ से पोलैंड चली जायेगी. दरअसल ये पूरा मामला हज़ारीबाग़ के खुटका गांव का है. यहां शादाब मल्लिक से मिलने के लिए उसकी प्रेमिका जिसका नाम बेरब्रा पोलाक है अपने 6 साल की बेटी एनिया पोलाज के साथ हज़ारीबाग़ के खुटका गांव आ गयी है.
इंस्टाग्राम पर चढ़ा मोहब्बत का खुमार
बेरब्रा पोलाक ने बताया कि शादाब के साथ उसकी बातचीत इंस्टाग्राम में शुरू हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने साथ रहने का निश्चय कर लिया. फिर क्या था, बेरब्रा शादाब से मिलने के लिए बेताब हो गयी और भारत चली आयी. यहां नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर खुद शादाब उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. दोनों ने पहले दिल्ली में जमकर मस्ती की, फिर शादाब के माता पिता को मनाने के लिए बेरब्रा हज़ारीबाग़ आ गयी. फिलहाल बेरब्रा हज़ारीबाग़ में ही है और अपने प्रेमी और बेटी के साथ रह रही है.
जल्द हो सकती है दोनो की निकाह
बेरब्रा और शादाब के रिश्तो को लेकर उनके परिजन भी खुश है. दोनों की जल्द निकाह कराने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि बेरब्रा और शादाब हज़ारीबाग़ में रहेंगे या पोलैंड वापस जायेगे.
पोलैंड की बहु को लेकर हज़ारीबाग़ के लोगो के बीच भी चर्चा हो रही है. हर कोई बेरब्रा और शादाब के रिश्तो की बातें कर रहा है. शादाब पेशे से कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क इंजीनियर है.