13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

रांची मे आपसी सौहार्द के साथ निकलेगा ईद मीलादुन्नबी का जुलूस। जुलूस निकालने को लेकर लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय….

RANCHI /Sameer सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में रांची के हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में हजरत मौलाना सैय्यद शाह अलकमा शिबली कादरी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें रांची के तमाम उलेमा के साथ साथ अनेक तंजीम,एदारे,खानकाह, ‌पंचायत, मदरसे के प्रमुख प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न मस्जिदों के इमाम व पदाधिकारीगण बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चांद नजर आने के बाद इसी माह के अंत में ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर पूरे अकीदत व एहतराम के साथ रांची में ज़ुलुसे मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसका नेतृत्व विभिन्न क्षेत्र के उलेमा कराम हजरात करेंगे। बैठक में आपसी एकता व भाईचारे पर बल देते हुए वक्ताओं ने पूरे राज्य एवं देश में अमन का पैगाम देते हुए पूरे जो शो खरोश व अकीदत व आपसी सौहार्द के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने की बात कही। जुलूस की सफलता के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाए जाने पर भी सुझाव दिया गया। बैठक का संचालन सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने की। बैठक में एदारा – ए – शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,मौलाना मो. आबिद,मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, मो. शोएब. राजू गद्दी, कारी अय्यूब सहित अनेक गणमान्य लोग अपने विचार व्यक्त किए जबकि मौलाना मंजूर बरकाती, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना नसरुल्लाह फैजी, मौलाना मो. अब्बास, मौलाना मो. कलीम, कारी व हाफिज मो. जावेद, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना शमीम, कारी जान मोहम्मद, शोएब अहमद, जमील गद्दी, मो. एकबाल, अख्तर रांचवी,मो. गुलजार, नदीम भाई, मो. मोजाहिद, मो. शकील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles