थाना प्रभारी ने वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट को बुलाकर सांप को सौंपा।
डेलीमार्केट (राँची) गुरुवार की सुबह डेलीमार्केट थाना अंतर्गत न्यू डेलीमार्केट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक सांप एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुस गई। बाद में सांप को पकड़ कर वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट को सौप दिया गया।
गुरुवार की सुबह डेलीमार्केट थाना अंतर्गत न्यू डेलीमार्केट के हाजी मो0 हासिम के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में एक सांप घुस गया। जिससे मार्किट में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया। हाजी मो हासिम द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दिया गया गया। थाना प्रभारी मोदक ने डी०एफ०ओ० राँची के माध्यम से तत्काल इस संबंद में वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट रमेश कुमार महतो से संपर्क कर सांप पकड़ने हेतु संपर्क किया। परंतु वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट के आने के पहले ही स्थानीय युवक मो0 सोनू एवं सूरज राम ने सांप को जिंदा पकड़ लिया तथा वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट रमेश महतो जब थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की उपस्थिति में हाजी मो0 हासिम से उक्त सांप को वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट को ज़िंदा सौफ दिया। वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट ने सांप के बारे में थाना प्रभारी एवं अन्य सभी लोगो को विस्तृत जानकारियां दिए।
उक्त अवसर पर पु0अ0नि0 प्रदीप केशरी, मो0 कमालउद्दीन, इज़राईल खान आदि मौजूद थे।