जैप 10 महिला वाहिनी बैंड को सराहनीय प्रदर्शन के लिए डीजीपी झारखंड ने किया सम्मानित

0
  • Ranchi/Police Headquarter, Jharkhand

आज दिनांक 17.07.2023 को पुलिस मुख्यालय , झारखण्ड , राँची के प्रांगन में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस 10 के महिला बैण्ड को पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक , झारखण्ड द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि झारखण्ड सशस्त्र पुलिस 10 के महिला बैण्ड के गठन की प्रक्रिया वर्ष 2006 से ही प्रारंभ की गयी थी । तत्पश्चात् इसकी नियुक्ति दो चरणों में वर्ष 2010 एवं वर्ष 2017 में की गयी । झारखण्ड सशस्त्र पुलिस -10 के महिला बैण्ड में एक अ ० नि ० ( स ) छः हवलदार और 34 महिला बैण्ड आरक्षी कमान को संभाले हुए है । इस सम्मान समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड ने झारखण्ड सशस्त्र पुलिस -10 के महिला बैण्ड पार्टी की सराहना करते हुए कहा कि इन्होनें पूरे देश में झारखण्ड पुलिस का नाम रौशन किया है । इस महिला बैण्ड पार्टी ने आई ० टी ० बी ० पी ० के तत्वाधान में 23 वीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता 2022 2023 पंचकुला हरियाणा में दिनांक 28.02.2023 से 04.03.2023 तक आयोजित पाईप बैण्ड श्रेणी में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान हासिल कर झारखण्ड पुलिस का परचम लहराया । पुलिस महानिदेशक ने विशेष रूप से उपस्थित पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक , रेजी डुंगडुंग को इसके लिए बधाई दी जिनके अथक प्रयास से झारखण्ड सशस्त्र पुलिस -10 में महिला बैण्ड का गठन किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ( प्रोविजन ) , झारखण्ड , राँची ने पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड को झारखण्ड सशस्त्र पुलिस 10 के महिला बटालियन के द्वारा हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उसके उपरांत पुलिस महानिदेशक झारखंड के द्वारा पूर्व महानिदेशक , रेजी डुंगडुंग को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस उप महानिरीक्षक , जैप श्री सुनिल भास्कर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस सम्मान समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रेजी डुंगडुंग , सेवानिवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक , झारखण्ड पुलिस श्री मुरारी लाल मीणा , अपर पुलिस महानिदेशक ( मुख्यालय ) श्री संजय आनन्दराव लाठकर , अपर पुलिस महानिदेशक ( अभियान ) , श्रीमती प्रिया दुबे , अपर पुलिस महानिदेशक ( आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण ) , श्री अखिलेश झा , पुलिस महानिरीक्षक ( मानवाधिकार ) , श्री अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक ( अभियान ) श्री प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक ( प्रोविजन ) , श्रीमती अनेप्पु विजयालक्ष्मी पुलिस उप महानिरीक्षक ( कार्मिक ) श्री सुनिल भास्कर , पुलिस उप – महानिरीक्षक ( झा ० स ० पु ० ) , डॉ ० शम्स तबरेज , पुलिस उप महानिरीक्षक ( बजट ) श्री वाई ० एस ० रमेश , ( समादेष्टा , झा ० स ० पु०-01 ) श्री धनंजय कुमार सिंह ( समादेष्टा , झा ० स ० पु०-10 ) एवं श्री शैलेन्द्र वर्णवाल , ( समादेष्टा , झा ० स ० पु०-09 ) तथा पुलिस मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here