14 July PPR Live India
PATNA/BIHAR : राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता में 16 प्रतिशत की वृद्धि की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिये गये। बैठक में कुल 17 एजेंडे पर मुहर लगी है।
ओ पी एस के तहत पेंशन धारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पंचम वित्त आयोग से प्राप्त कर रहे पेंशन धारियों को अब 412 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा । इनके मंहगाई भत्ता में कुल 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
https://www.pprliveindia.com/राज्य-को-400-मेगावाट-बिजली-उप/
वहीं छठे वित्त आयोग से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशन धारियों को 221 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया है। अभी तक इनका महंगाई भत्ता 212 फीसदी रहा है।