एसीबी में पदस्थापित श्रीमती अमेल्डा एक्का , अपर पुलिस अधीक्षक, श्री सादिक अनवर रिजवी , पुलिस उपाधीक्षक एवं श्री सहदेव साव , वरीय पुलिस उपाधीक्षक की एसीबी में पदस्थापन के क्रम में इन तीनों को पुलिस अधीक्षक की कोटि में प्रोन्नति मिली है ।
एसीबी में पदस्थापन अवधि में इन तीनों की कार्यशैली एवं कार्यकाल उच्च कोटि का एवं सराहनीय रहा है । इसी उपलक्ष्य में आज 28.07.2023 को एसीबी के सभागार में एसीबी के पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज कम्बोज , पुलिस उप – महानिरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा , पुलिस अधीक्षक श्री मणिलाल मण्डल एवं ब्यूरो में पदस्थापित अन्य पदाधिकारियो / कर्मियों के द्वारा इन तीनों नव – प्रोन्नत पुलिस अधीक्षकों को सम्मानित करते हुए बधाई दी गई एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हेतु शुभकामनाएँ दी गई ।
Join Our WhatsApp News Group