18.07.2023 Ranchi
संगठित अपराधिक गिरोहों के फंडिंग , आर्थिक स्रोतों , अपराध से अर्जित किए हुये संपति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये आदेश के निमित ए०टी०एस० झारखण्ड लगातार अभियान चला रही है । इसी क्रम में दिनांक 17.07.2023 को ए०टी०एस०, झारखण्ड द्वारा राँची एवं रामगढ़ जिले में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में ए० टी० एस० टीम एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से ( 1 ) हजारीबाग बड़कागाँव थाना काण्ड सं ० 156 / 2023 ऋत्विक कंपनी के पदाधिकारी की हत्या ” एवं राँची जिला अरगोड़ा थाना काण्ड सं 0 261 / 2023 ” अरगोड़ा क्षेत्र में फायरिंग में वांछित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव , उम्र 28 वर्ष पे०- लोकनाथ साव , सा० सांकुल , शाह टोला , • थाना- पतरातु , जिला – रामगढ़ को ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम दडदाग से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त रामगढ़ , हजारीबाग एवं लातेहार के लगभग 08 काण्डों में आरोपित था ।
उक्त के पास से रिवाल्वर -01 , जिंदा कारतूस – 05 ( 7.65 एम 0 एम ० ) , मोबाईल – 04 , मोटरसाईकिल – 01 एवं अन्य कागजात बरामद किये गये । ( 2 ) वारीश अंसारी उम्र 28 वर्ष , पे०- यूनुस अंसारी , सा ० – सांकुल , थाना – पतरातु , जिला – रामगढ़ को पतरातू से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त विभिन्न थानों के 03 काण्डों में आरोपित तथा 02 काण्डों में वांछित था उक्त के पास से देशी पिस्टल -01 , जिंदा कारतूस 02 ( 7.65 एम 0 एम ० ) . मोबाईल – 01 , मोटरसाईकिल -01 आदि बरामद किया गया तथा ( 3 ) सोनू कुमार , उम्र 21 वर्ष , पिता- दिलीप कुमार , पता- कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर थाना – माण्डू , जिला – रामगढ़ को ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के पास से मोबाईल – 02 आदि बरामद किया गया । तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध ए०टी०एस० थाना कांड सं0-06 / 2023 दिनांक 17.07.2023 धारा -413 / 414/467/468 मा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – A ) / 25-1 ( a ) ( b ) / 25 ( 6 ) / 25 ( 7 ) / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । उपरोक्त तीनों अपराधकर्मी गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर कोल कंपनियों के अधिकारी तथा अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसे मोटी रकम वसूलने का काम करते थे । उल्लेखनीय है कि छापामारी अभियान के क्रम में दिनांक 17.07.2023 को लगभग 08 बजे रामगढ़ जिला अन्तर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के पालू- दाढ़ीडीह – महुआमोड़ पर ए० टी० एस० टीम के साथ गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के गुर्गों का मुठभेड़ हो गया , जिसमें ए० टी० एस० के पुलिस उपाधीक्षक श्री नीरज कुमार एवं उनकी टीम के पुo अo नि० सोनू साहू घायल हो गए , जिनका ईलाज राँची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है । उल्लेखनीय यह भी है कि राज्य में सक्रिय संगठित अपराधकर्मियों के विरूद्ध ए०टी०एस० की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी एवं संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधकर्मी तथा उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को बक्शा नहीं जायेगा ।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम :
- गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव उम्र 28 वर्ष पे०- लोकनाथ साव सा०- साकुल शाह टोला , थाना – पतरातु , जिला – रामगढ़ ।
- वारीश असारी उम्र 28 वर्ष , पे०- यूनुस अंसारी , सा०- साकुल , थाना – पतरातु जिला – रामगढ़ |
- सोनू कुमार उम्र 21 वर्ष , पिता- दिलीप कुमार , पता – कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर थाना – माण्डू जिला – रामगढ़ । जप्त समग्रियों की सूची : 1. रिवाल्वार – 01 2. देशी पिस्टल -01 3. 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस -07 4. मोबाईल फोन 07 . 5 मोटरसाइकिल- 1