शिक्षा कर भेंट कार्यक्रम के तहत मास्टर बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने पहुंचे अंचल अधिकारी…
गुमला भरनो : गुमला उपायुक्त की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शिक्षा कर भेंट के तहत अंचल अधिकारी भरनो अविनाश कुजूर मास्टर बनकर प्लस टू हाई स्कूल तुरीअम्बा में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी गणित विज्ञान विषय को पढ़ाए। एवं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को देखते हुए विशेष मार्गदर्शन दिए। वही अंचल अधिकारी भरनो अविनाश कुजूर ने बच्चों को मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने हेतु कई टिप्स दिए व्यक्तित्व निर्माण संबंधी कई बातों को विद्यार्थियों से साझा किए। विद्यार्थीयों को भी अंचल अधिकारी मास्टर के रूप में प्रभावित किए फिर से दुबारा स्कूल आने का न्यौता मिला। मौके पर प्रधान अध्यापक बलबीर, हरबू उरांव सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
एक सूरदास जब पहुंचा अंचल अधिकारी के कार्यालय में ।
भरनो अंचल अधिकारी कार्यालय में आज सूरदास धुंजा उरांव अमलिया डहु टोली से जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे हुए थे। अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर को जैसे पता चला उक्त व्यक्ति को कुछ नहीं दिखाई पड़ता है। तुरंत उस व्यक्ति का जाति आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर ने कहा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना ही मेरी प्राथमिकता है।



