Report : Shahid Khan/Police Public Reporter
रांची : पीएमओ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के OSD बनकर ठगी करने वाला मनीष कुमार साहू को डोरंडा थाना प्रभारी ने मंगलवार को जेल भेज दिया। बता दें सोमवार को लोहरदगा का रहने वाला मुख्य आरोपी मनीष साह पिता प्रसाद साहू सहित चार युवक पीएमओ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी बन आइजी अखिलेश झा से मिलने पहुंचा था।
आइजी को उक्त व्यक्तियों पर शक हुआ तो उन्होंने पीएमओ से संपर्क कर मनीष साहू नामक व्यक्ति के बारे मे पता किया तो पता चला कि इस नाम का कोई भी पीएमओ में प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी नहीं है। इसके बाद आइजी ने डोरंडा थाना को सूचित कर उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जांच करने का आदेश दिया।
जांच के उपरांत मुख्य आरोपी मनीष साहू को आज शाम डोरंडा थाना ने जेल भेज दिया, साथ ही उसके साथ गए और तीन युवकों से पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी के बारे मे बताया जा रहा हैं कि वो दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता था और रांची आकर किसी योजना के तहत इस तरह की अपराधिक गतिविधि में शामिल हुआ.!
ये जानकारी नही मिल पाई है कि आखिर ये लोग आईजी से मिलने फर्जी OSD बनकर क्यों गया था...!