23.2 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
spot_img

बिना सरकारी छुट्टी के 11:30 बजे पतरा टोली स्कूल के शिक्षक एमडीएम एवम स्कूल बंद कर गायब

बिना सरकारी छुट्टी के 11:30 बजे पतरा टोली स्कूल के शिक्षक एमडीएम एवम स्कूल बंद कर गायब…

भरनो गुमला : भरनो प्रखण्ड मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पतरा टोली सरगांव में दिन शनिवार को 11:30 बजे सभी सरकारी नियमों को धता बताते हुए बंद पाया गया,उक्त स्कूल में दो शिक्षक पदस्थापित हैं रसोईया एवं संजोजिका भी कार्यरत है. बिना सरकारी छुट्टी के उक्त विद्यालय में सभी नियम कानून को ताक में रखकर स्कूल और एमड़ीएम को बंद रख शिक्षक एवम अन्य कर्मी प्राय:गायब रहते है। पूर्व में भी इस स्कूल में पदास्थापित शिक्षक अक्सर स्कूल बंद कर गायब रखते थे जिसको लेकर बवाल हुआ था तब प्रखंड शिक्षा विभाग के द्वारा संज्ञान में लिया गया था कुछ दिन बीत जाने के बाद में पुनः फिर से वही स्थिति में स्कूल पहुंच गई है शिक्षा के अधिकार अधिनियम का घोर उल्लंघन कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन यहां के शिक्षकों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विद्यां दादती विनयं, विनयाद् यात्रि पात्रताम्।पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धानत् धर्म ततः सुखम्।।

इस श्लोक को पतरा टोली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चरितार्थ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि स्कूल बंद है। इस संबंध में जब सीआरपी शशि भूषण साहू से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो वह जवाब देना उचित नहीं समझे लगता है भरनो प्रखंड का शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है यहां पर कोई किसी का खोज खबर लेने की आवश्यकता नहीं रखते हैं इनके ऊपर में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए तब यह वंचितों को शिक्षा प्राप्त हो पाएगा अन्यथा इसी प्रकार से स्कूल प्राय: बंद पाए जाएंगे शिक्षा विभाग के महान उद्देश्यों को धूमिल करते उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पतरा टोली स्कूल के शिक्षक। भरनो प्रखंड के शिक्षा विभाग के ऐसे लचर कर्मियों को दूसरे जगह तबादला किया जाना चाहिए जिससे प्रखण्ड में सुचारू रूप से स्कूल में पठन-पाठन एवं नियम कानून का पालन हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles