पुलिस पब्लिक रिपोर्टर:
चैनपुर प्रखंड के बरवे नगर पंचायत के ग्राम भेलवा ताला निवासी तेज कुमार बरवा पिता स्वर्गीय एडवर्ड बडरवा का मकान को एक जंगली हाथी ने बीते रात लगभग 1:00 बजे घर के पिछला भाग को तोड़ दिया। एवं घर में रखे एक बोरा उड़द दाल और एक बोरी चावल भी खा गया। राहत की बात यह रही कि, तेज कुमार बरवा व उनकी पत्नी एलिजाबेथ बरवा और उनकी बेटी स्थल भरवा लगभग 15 वर्ष इन तीनों परिवार इस घर के अंदर सो रहे थे। पर दीवाल तोड़ने की दिशा के विपरीत होने के कारण पूरा परिवार बाल- बाल बचें । तेज कुमार बरवा ने वन विभाग से मुआवजा हेतु गुहार लगाए। किसान ने कहा मैं बहुत ही गरीब हूं, और अभी मेरी हालत ऐसी है कि मैं खुद के बलबूते से दूसरा घर निर्माण नहीं कर सकता, इसलिए मुझे यथा शीघ्र मकान बनाने के लिए वन विभाग द्वारा सहयोग किया जाए। तथा ग्रामीणों ने वन विभाग से 1-1 बड़ा टॉर्च तथा पटाखा का भी माँग किए ताकि ग्रामीण हाथी के चपेट से खुद का सुरक्षा कर पाएँ।