गजराज के आतंक से भयभीत है ग्रामीण तोड़े घर कई क्विंटल अनाज को भी किया चट…
वन विभाग की उदासीन रवैया के कारण कई किसानों के फसलों को कर रहा है बर्बाद…
चैनपुर :- चैनपुर क्षेत्र अंतर्गत बेंदोरा पंचायत के बेंदोरा लकड़ाटोली ग्राम निवासी अगूस्टीन मिंज पिता स्वर्गीय पुलिकार मिंज का घर तोड़कर जंगली हाथी ने लगभग 50 किलो चावल को खा गया। वहीं पर बगल खलियान में रखे 5 क्विंटल धान को भी खाया । उसके बाद कुछ ही दूर पर स्थित एक खलियान पर नाबोर कुजूर पिता स्वर्ग अगस्तूस कुजूर के लगभग 3 क्विंटल 50 किलो धान को चट कर दिया उसको खाने बाद, कुछ ही दूर के अंतराल में वेरोनिका मेमिंज पति महेश मिंज जाली तोड़कर गेहूं का फसल व आलू का खेती को रौद दिया। वन विभाग को सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस तरह से लगातार गजराज के आतंक से ग्रामीण भयभीत है वन विभाग के द्वारा जंगली हाथी को भगाने का ठोस पहल नहीं करने के कारण से आए दिन किसानों को आर्थिक क्षति हो रहा है एवं जान माल भी आफत में है कभी भी जंगली हाथी के आक्रमण से लोगों को नुकसान हो सकता है लेकिन वन विभाग को इसकी चिंता तनिक भी नहीं है वही ग्रामीण काफी आक्रोश में है ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण से आए दिन जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर रहे हैं एवं फसल को नुकसान कर रहे हैं घर को तोड़ रहे हैं वन विभाग के पदाधिकारीयों हाथी भगाने का उपाय करना चाहिए मगर हाथी के द्वारा नुकसान पहुंचाने के बाद में आते हैं और नुकसान का आकलन करते हैं।

