मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया। इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि ई डी द्वारा 7वा सम्मन के बाद नए साल में झारखंड की राजनीति मे भूचाल जैसा आ गया जिसके बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा और पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास ख़ूब वायरल हुए, लेकिन सीएम ने इसका खंडन करते हुए साफ कर दिया कि ये केवल विपक्ष के द्वारा फलाई गई कयास हैं जिसमे कोई सच्चाई नहीं है.
सीएम के इस्तीफ़ा के कयास की बात फिलहाल टलती हुई नज़र आ रही है, अब देखना दिलचस्प होगा कि ई डी सीएम के खिलाफ़ किस हद तक करवाई करती है जिसके बाद ही झारखन्ड की राजनीति मे एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
आज सुबह से ही ई डी कई ऐसे चर्चित लोगो के वहा छापेमारी की जिसका कनेक्शन सीएम से रहा हैं जिसमे प्रमुख रूप से सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम भी शामिल हैं..!
मुख्यमंत्री के करीबियों पर ई डी की छापेमारी