रफ्तार का कहर सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल।
पुलिस की गाड़ी आते देख घायलों के अन्य मित्र मौके से हुए फरार…
भरनो गुमला :- राँची गुमला मुख्य मार्ग एन एच 23 में पुराना थाना के समीप बाघमुंडा से बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे युवक ने अपाचे बाइक से मंदिर के दीवार को ठोका गंभीर रूप से हुआ घायल भरनो थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर डीएन ओझा पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएं । रात्रि 9:00 बजे मांडर थाना अंतर्गत गुडगुड जड़ी ग्राम निवासी सूरज उरांव(18) पिता दर्जा उरांव एवम अमित उरांव (18) पिता महली उरांव ग्राम बीजू पाड़ा और विक्की उरांव ग्राम बीजू पाड़ा अपने पांच मित्रों के साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बाघमुण्डा पर्यटक स्थल गए हुए थे। बर्थडे सेलिब्रेट करने के उपरांत मांडर अपने गांव लौटने के क्रम में गाड़ी की रफ्तार अधिक होने की वजह से भरनो अस्पताल चौक स्थित पुराना थाना के समीप अनियंत्रित होकर मंदिर के दीवार से जा टकराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घायलों को छुट्टी दिया । घायल युवकों के अन्य मित्र पुलिस की गाड़ी आते देख घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पंद्रह दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो का एंबुलेंस खराब है जिसके वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को हॉस्पिटल लाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है स्वास्थ्य विभाग कहां सोई हुई है इसकी कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है भरनो पुलिस का कार्य काफी सराहनीय रहा कई सड़क दुर्घटनाओं की खबर मिलने पर तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
