सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार आपस में टकराए तीन व्यक्ति हुए घायल रिम्स रेफर….
ब्लैक स्पॉट में रफ्तार का कहर तीन घायल तीनों नशे में धुत
भरनो गुमला :- एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा के समीप शुक्रवार की शाम को कुशुम्बाहा बाज़ार से लौटने के क्रम में दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए जिससे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों में बेड़ों थाना क्षेत्र के कैरो गांव निवासी मनीष टोप्पो (26) शिप्रियांश कुजूर (27) परसा महुवाटोली गांव निवासी मंगरा उरांव (60) शामिल है।सभी घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां डॉ आशुतोष ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। तीनों व्यक्ति शराब के नशे धुत थे। गुमला पुलिस के अथक प्रयास के बाद में भी नवयुवक शराब का सेवन कर बाइक चलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।जिसके वजह से आए दिन लोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या मृत्यु हो रही है। भरनो थाना में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार एवम शेख अब्दुल्ला बक्स तथा मुस्ताक मीरदाहा के सहयोग से घायलों को रिम्स भेजा जा सका। …


