19.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

प्रधानमंत्री के रांची और खूंटी आगमन से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जाने क्या क्या होना है.!

डॉग स्कॉड के द्वारा किया गया निरीक्षण
सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी
ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनातसड़क किनारे नो पार्किंग जोन

रांची-खूंटी । 14 नवंबर की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे। पीएम मोदी रांची व खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आ रहे है।

पीएम मोदी रात में आयेंगे

सेना के विशेष विमान से आज रात 9 बजे प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुचेंगे जिसके बाद रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो करेंगे जिसे लेकर तैयारियां कर ली गई है।

7 लेयर सुरक्षा और 3 हजार जवान लगेंगे

राजभवन से लेकर खूंटी तक प्रधानमंत्री की 7 लेयर की सुरक्षा रहेगी। तीन लेयर की सुरक्षा एसपीजी की ही रहेगी। वहीं, झारखंड पुलिस व स्पेशल ब्रांच का भी रहेगा। इन्हीं सुरक्षा घेरे में मोदी का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन सड़क मार्ग से पहुंचेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। इसमें एक सौ इंस्पेक्टर, 552 एसआई, चार सौ एएसआई के अलावा लाठी और महिला पुलिस बल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त रैफ की तीन कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है, सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे देखते हुए राजधानी रांची और खूंटी दोनो ही शहरों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है, साथ ही ड्रोन से भी निगाहबानी की जाएगी।

पीएम मोदी के झारखंड आगमन पर पल पल की जानकारी यहां देखें, करेंगे हजारों करोड़ के परियोजनाओं का शिलान्यास

आईपीएस स्तर के अधिकारी रहेंगे सुरक्षा में

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आईपीएस के अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है।

नो पार्किंग जोन रहेगा पूरा क्षेत्र

एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है। पूरे सुरक्षा की मॉनिटरिंग रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं।

सड़क मार्ग परिवर्तित रहेगा, देखे इमेज में रूट मैप

ऊंची इमारतों से रहेगी पुलिस की पैनी नजर

प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद कई स्थानों पर रुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार करे सकते हैं, इसलिए रास्ते में पड़ने वाली सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं। इसे लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक करीब डेढ़ सौ ऊंची भवनों को चिहिन्त किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उन भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चिहिन्त सभी भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।

डॉग स्कॉड से की गई सुरक्षा जांच

रांची बिरसा चौक स्तिथ विशाल बिरसा मुंडा की स्टेच्यू के आस पास डॉग स्कॉड टीम द्वारा गहन निरीक्षण किया गया

बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दस्ता की तैनाती

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है। प्रधानमंत्री का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उन मार्गों पर अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है।

खूंटी में 5 किलोमीटर तक लगे बैरीगेटर

खूंटी में पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा दृष्टिकोण से और लोगो द्वारा स्वागत अभिवादन करने के लिए करीब 5 किलोमीटर तक बैरिगेटर लगाया गया है

पीएम रांची के बिरसा मुंडा पार्क का करेंगे दौरा

आज रात आगमन के बाद कल 15 नवंबर को करीब सुबह 9 बजे पीएम मोदी रांची के जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा पार्क एवम म्यूजियम का करेंगे दौरा, जिसे लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के साथ साथ अन्य इंतजाम पर कार्य कर लिया गया है।

खूंटी बिरसा मुंडा के ग्रह स्थल समाधि पर जायेंगे पीएम मोदी

अपने दो दिवसीय दौरे में आज रांची आकार रात में रुकने के बाद कल खूंटी के लिए एयरपोर्ट से रवाना होंगे जहां मुख्य कार्यकर्म आयोजित है, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी खूंटी में बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर जायेंगे जहा से विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों करोड़ के योजनाओं का होगा शिलान्यास।

https://chat.whatsapp.com/LOrBzhtqQSj8EF894P4h9Q

आज पीएम मोदी के झारखंड की राजधानी रांची आगमन से लेकर कल बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का विशेष कवरेज देखे हमारे वेब पोर्टल पर
_____________
जुड़े हमारे इस ग्रुप से और रहे खबरों से अपडेट, और लोगो को भी जुड़ने के लिए ये लिंक शेयर करें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles