बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के समक्ष हज़ारो खाता धारकों ने किया धरना प्रदर्शन
केवाईसी लिंक फेल नकद जमा निकासी सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के अगुवाई में ग्राहकों ने खोला मोर्चा..
चैनपुर:- चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रांगण में राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस चैनपुर प्रखंड के अध्यक्ष श्री निरंजन बाड़ा की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बैंक कर्मी द्वारा समय पर खाताधारकों का KYC नहीं करना बैंक कर्मी स्टाफ की कमी के कारण बहुत ज्यादा भीड़ हो जाना, बार-बार लिंक फेल होना, नगद रकम की कमी होना, इस तरह का आनेको बिंदुओं को लेकर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री निरंजन बाड़ा ,जिप सदस्य मेरी लकड़ा एवं दूर दरार से आए माताएं बहनें भाई बंधु हजारों की संख्या में उपस्थित हुए सबके समक्ष चैनपुर शाखा के बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी व गुमला के एलडीएम के बीच आमने-सामने प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा किया गया। की कई तरह की बैंक संबंधित परेशानियों को दुरुस्त कैसे किया जाए। एलडीएम गुमला के द्वारा आश्वासन दिया गया कि, जितना जल्दी हो सके स्टाफ को बढ़ाया जाएगा। साथ ही एटीएम तथा प्रिंट मशीन को दुरुस्त रखा जाएगा और हर पंचायत में बी सी का जल्द से जल्द नियुक्त किया जाएगा। ताकि खाता धारकों को किसी तरह का परेशानी का सामना करना ना पड़े।





