16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

ये है अजब राजनीति की ग़ज़ब कहानी, कुछ खट्टी कुछ मीठी

SHAHID KHAN

कांग्रेस हार कर भी जीत गई, भाजपा जीत कर भी हार गई
इसलिए तो कांग्रेस हारकर भी खुश है और भाजपा जीतकर भी दुखी है…!

इस बीच एनडीए की स्पष्ट बहुमत के बाद भी इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के फ़िराक में लगी है, जबकि ये मुमकिन नहीं लगता..!
हा अगर दो “एन” वाले नीतीश+नायडू कोई चमत्कार कर दे तो अलग बात है, वैसे भी माना जाता हैं कि राजनीति में हर बात की संभावना रहती है। मतलब राजनीति में कब क्या हो जाए जो आपको आश्चर्यचकित कर दे, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं रहती

कुछ राज्यों में भाजपा को निराशा हाथ लगी जिसके वजह से वे अकेले बहुमत का आंकड़ा छू न सकी

कुछ राज्यों में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा जिसके वजह से ये बेहतर प्रदर्शन कर सकी

दूसरी तरफ ईवीएम मशीन पर सवाल उठना लाजिमी था, लेकिन इस बार किसी ने इसपर उंगली नही उठाई, शायद सभी अपने प्रदर्शन से खुश होंगे

एक्जिट पोल : न्यूज़ चैनलों पर से भरोसा उठता जा रहा है, यूट्यूब चैनल अपनी साख मजबूत करते जा रही है.!

जैसा इस लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल में लगभग सभी ने भाजपा के एनडीए गतबंधन को 4 सौ के करीब सीट प्राप्त करने की घोषणा की जिससे लगने लगा कि अब इन चैनलों को लोगो तक सही खबर पहुंचाने की तरीका नही रहा बल्कि अब ये तुक्का मारने के एक्सपर्ट होते जा रहे है इससे बेहतर भरोसा कई यूट्यूब चैनलों पर किया जा सकता है जिसने अपने औचित्य तरीके से एक्जिट पोल को दिखाया जो अब मतगणना के बाद सही लग रहा है.!

इसलिए अब खबरों के मामले में बड़े न्यूज चैनलों से ज्यादा यूट्यूब न्यूज़ चैनलों पर भरोसा किया जा सकता हैं

हा एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण वो है “अबकी बार 4 सौ के पार का नारा” जिसके आस पास भी नहीं जा सकी भाजपा लेकिन पीएम मोदी इस नारे को भूलते हुए ये बात जरूर कही कि “जितनी सीटें अकेले भाजपा ने जीती, उतनी पूरा विपक्ष मिलकर भी नही जीत सका”

एक महत्वपूर्ण बात और कि जिस राम मंदिर निर्माण के श्रेय से भाजपा पूरे देश में चुनाव लड़ी उस राम मंदिर नगरी अयोध्या से हार गई और उसी राज्य उत्तर प्रदेश में स्थिति ख़राब रही।

साथ ही मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से बहुत मुश्किल से जीते क्योंकि इनके जीत का अंतराल बढ़ने के जगह काफी घट गया

वैसे आज एनडीए और इंडिया की बुलाहट पर नेतागण देश के कोने कोने से हवाई जहाज़ से दिल्ली पहुंचेंगे क्योंकि सबके आकाओं ने सभी को सरकार निर्माण और संभवतः मोल भाव के लिए बुलाया है जिसमे दोनो “एन” नीतीश_नायडू की प्रमुख भूमिका होगी.!

ये है अजब राजनीति की ग़ज़ब कहानी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles