ग्रामीणों को जागरूक करने के संबंध में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।
करंज थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए युवा थाना प्रभारी कर रहे हैं पहल
गुमला भरनो :- दिन रविवार को करंज थाना परिसर में करंज थाना प्रभारी आशीष केसरी के नेतृत्व में डुड़िया,करौंदाजोर,करंज, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर अफीम/पोस्ता की खेती के रोकथाम हेतु जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई। तथा नशापान के बढ़ते प्रकोप एवं युवाओं ग्रामीणों को जागरुक कर करंज थाना क्षेत्र को समुचित नशा मुक्त क्षेत्र बनाने के विषय में वृहद चर्चा की गई। तथा साइबर अपराध के विषय में भी थाना प्रभारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को जागरुक कर इससे बचने के उपाय के बारे में बतलाया गया। एवं सड़क सुरक्षा के नियमों संबंध में भी चर्चा की गई। नाबालिकों को गाड़ी नहीं देने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के विषय में जानकारी दिया गया। तथा नव वर्ष एवं क्रिसमस त्योहार को देखते हुए सुरक्षा संबंधित बातों को चर्चा किया गया। एवं डायल 112 के संबंध में भी जनप्रतिनिधियों को विस्तृत रूप से बतलाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल सके और लोग इसका लाभ उठा सके। मौके पर मुखिया डुड़िया रश्मि लकड़ा, मुखिया ईवा लकड़ा,मुखिया दसरथ उराव,पंसस मीणा देवी,पंसस ललिता उराव सहित थाना के कर्मी उपस्थित रहे।