Ranchi:कल कांके रोड राममंदिर से एल पी एन शाहदेव चौक(होटलिप्स चौक) के बीच आवश्यकतानुसार निम्नानुसार यातायात डायवर्ट किया जायेगा –
1.कांके रोड से न्यू मार्केट जाने वाले सभी वाहन राम मंदिर चौक – सिधु कान्हू मोड़ -ए टी आई मोड़ होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
2.न्यू मार्केट चौक से कांके रोड जाने वाले वाहन होटलिप्स चौक-ए टी आई मोड़-सिधु कान्हू मोड़। -राममन्दिर कांके रोड होकर अपने गंतव्य तक गमनागमन करेंगे।
पुलिस अधीक्षक यातायात
Join Our WhatsApp News Group