सुबह में हुई आफत की बारिश तेज हवाएं चली मेंघ गर्जन के साथ में हुई जमकर ओलावृष्टि….
सबसे ज्यादा नुकसान फसल एवं ग्रामीण क्षेत्र में घरों को बर्फबारी से चारों ओर बर्फ की चादर ढकी
भरनो गुमला : भरनो प्रखण्ड में आज सुबह में हुई आफत की बारिश तेज हवाएं चली मेघ गर्जन के साथ हुई जमकर ओलावृष्टि से किसानों के फसल एवम घरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई घरों के एस्बेस्टस उड़े एवम ओलावृष्टि से घरों के छप्पर टूटे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए वही कल शाम में तीव्र गति से चले तूफान एवम ओलावृष्टि से राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ बंगरू जल मीनार एवं सोलर प्लांट को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही स्कूल में लगे एस्बेस्टस को आंधी उड़ा ले गई अब बच्चों में पठन-पाठन में काफी दिक्कत होने वाली है।अंचल अधिकारी अविनाश कुजूर ने लोगों से अपील करते हुए कहें प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि एवम आंधी से घर,फसल का जिनका भी नुकसान हुआ है अंचल कार्यालय में आवेदन सौंपे।…