…………………………………….
ईद एक्सपो बाज़ार मे लगे है एक से बढ़ कर एक स्टॉल
…………………………………….
जरूरत के हर एक समान एक ही जगह पर है मौजूद।
रांची। डोरंडा उर्स मैदान में लगे 15 दिवसीय ईद एक्सपो बाज़ार मे खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। यहां देश के कोने कोने से स्टॉल धारक आए है। एक्सपो मे आने वाले पर्व ईद, सरहुल, रामनवमी सभी के लिए समान उपलब्ध है। मेले मे लेडीज़,जेंट्स, बच्चे सहित किचन की जरूरत के समान, घर की सजावट के समान सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई प्रकार के झूले लगाए गए है। मेला 31 मार्च,या चांद रात तक चलेगा। मेले का समय दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक चल रहा है। मेले में आए हुए लोगो के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। मेला परिसर मे लोगो के लिए फ्री इंट्री सहित फ्री पार्किंग की व्यस्था किया गया है।
मेले के महत्वपूर्ण स्टॉल
- बनारसी साड़ी
- कोलकाता फैब्रिक्स
- लखनवी फैब्रिक्स
- खादी कुर्ता, पैजामा, लेडीज़ सूट्स
- अफगानी ड्रायफ्रूट्स
- आचार, पापड़
- लेडीज़ श्रृंगार
- बच्चों का खिलौना
- लेडीज़ पर्स
- आदिवासी हेयर ऑयल (हीक्की पिककी)
- कालीन
- क्रॉकरी
- घर से सजावट के लिए फ्लावर्स सेट
- किचेन सेट
- नक़ाब, हिजाब
- ज्वेलरी
- सहारनपुर डेकोरेशन
- खाने पीने के कई स्टॉल
- बेड शीट
- मोबाइल कवर
- सेल्फी प्वाइंट
- बच्चों का कपड़ा
- लेडीज़ सैंडल
- पटियाला जूती
- कई प्रकार के झूले
- बच्चों के लिए घड़ी, चश्मा
- आइसक्रीम पार्लर
- बिरयानी
- टी शर्ट और कप प्रिंटिंग आदि
आज ही परिवार संग आए ईद एक्सपो में और अपनी जरूरतों की चीजों की करे खरीददारी और इसमें एंजॉय करें
















