(रफीगंज/औरंगाबाद)
आरीज
केराप : 9 मुहर्रम की शाम में रफीगंज स्तिथ केराप पंचायत मे ताज़िया के साथ मुहर्रम का जुलुस निकाला गया. मौक़े पर लोगो ने बड़े एहतेमाम के साथ ताज़िया को इमाम बाडा में रखा और अपनी आक़िदत पेश कर अपने बिहार राज्य एवं पुरे मुल्क के लिए दुवाएँ मांगी. वही 10 वी यानी अशुरा के दिन लोगो ने दोपहर मे गोल लेकर कर्बला पहुचे साथ ही युवाओं ने अपने पारम्परिक अस्त्र से हैयरत अंगेज करतब दिखाए .मौक़े पर सैय्यद मौलाना मशहूदुर रब,सय्यद अदनान,मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद शब्बीर, वार्ड सदस्य मोहम्मद वक़कार, पंचायत समिति के सदस्य मोहम्मद हसान, पूर्व मुखिया मोहम्मद नेशात,वार्ड सचिव मुनम ग़जाली, मुस्तबिनुल हस्सन, मोहम्मद अबू शहमा,उजैर रिज़वी,रैयान हसन,मोहम्मद शकील, मोहम्मद असद,आदि उपस्तिथ रहे.