अवैध बालू लदा हाईवा को जब्त कर चालक को गरिफ्तार कर भेजा गया जेल…
गुमला भरनो : 30.01.25 को रात्रि में अवैध बालू लदा हुआ हाईवा को भरनो पुलिस ने किया जप्त। भरनो थाना चेक पोस्ट के समीप कल रात में जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन न JH02AX9791 हाईवा को अवैध बालू परिवहन करते हुए भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने पकड़ा। भरनो थाना कांड संख्या 8/25 -30/1/25 दर्ज कर प्राथमिक अभियुक्त जसीम पवरिया पिता सुल्तान पवरिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला भेजा गया। भरनो थाना चेक पोस्ट पर लगातार अवैध खनन के विरुद्ध में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।विधि संवत कारवाई की जा रही है।
