रफ्तार का कहर दो बाईक में भीषण टक्कर राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल..
गुमला चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के समीप रविवार शाम 5:00 बजे के करीब दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो जाने से चैनपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी 40 वर्षीय राकेश नायक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दूसरा बाइक चालक सिलफरी गांव निवासी पंकज टोप्पो को हल्की-फुल्की खरोच आई है। गंभीर रूप से घायल राकेश नायक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंकज टोप्पो अपने बाइक से चैनपुर की ओर से जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से आ रहे राकेश नायक की बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें राकेश नायक गंभीर रूप से घायल हो गए राकेश नायक के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है वहीं टक्कर इतना जबरदस्त था कि राकेश नायक की बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगिरों ने मदद करते हुए 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाकर घायल राकेश नायक को अस्पताल भेजा। आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है बावजूद रफ्तार का कहर क्षेत्र में कम होने का नाम नहीं ले रही है।
