टोटो में युवती की तैरती हुई शव तालाब से हुई बरामद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल…
कांग्रेस नेता मुख्तार आलम ने टोटो पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर खोला मोर्चा…
गुमला /अपडेट : गुमला जिला अंतर्गत टोटो थाना क्षेत्र के ग्राम बसुवा निवासी अजमेर अंसारी की पुत्री मुस्कान परवीन(17) विगत तीन दिनों से लापता थी। टोटो थाना में अजमेर अंसारी ने सन्हा दर्ज करा कर बेटी को खोजने की गुहार लगाई थी। परंतु टोटो पुलिस उक्त युवती को खोजने में विफल रही। शुक्रवार को सुबह में परिजनों को सूचना मिली मुस्कान परवीन का शव बसुवा के तलाब में है। टोटो पुलिस को सूचना देने के उपरांत भी 3 घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची। तब मृतक के पिता ने घटना की जानकारी कांग्रेस नेता मुख्तार आलम को दिया। मुख्तार आलम के संज्ञान में आने के उपरांत गुमला पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पुलिस पदाधिकारी एवम सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा को उक्त मामले की विस्तृत जानकारी देकर टोटो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए अभिलंब दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का माँग किये। दोषियों की गिरफ्तारी नहीं पर होने पर सड़क पर उतरकर पुरजोर विरोध करने की बात कही. अब इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है यह तो देखने की बात होगी मगर टोटो पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीण खासे नाराज है।
