19.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

सनकी पति ने पत्नी की दुपट्टा से गला घोट कर जान से मारने का किया प्रयास.!

सनकी पति ने पत्नी की दुपट्टा से गला घोट कर जान से मारने का किया प्रयास.!

Asgar EEjaj

भरनो :- भरनो थाना क्षेत्र के मलगो गांव निवासी अफरोज मिरदाहा की पुत्री शबनम खातून उम्र 26 वर्ष को उसके सनकी पति अजमेर खान ने दुपट्टा से गला घोटकर कर जान से मरने का प्रयास किया, गले में ज्यादा दबाव पड़ने से पीड़ित महिला बेहोश हो गई, परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र भरनो एडमिट कराया, इलाज उपरांत प्रभारी डॉक्टर जाहिद अख्तर ने खतरे से बाहर बतलाया फिलहाल पीड़ित शबनम खातून का इलाज चल रहा है। मामला कुछ ऐसा है कि अफरोज मिरदाहा की पुत्री शबनम खातून ने प्रेम विवाह अजमेर खान मलगो निवासी से 2015 में किया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कहानी में नया मोड तब आया जब शबनम खातून को तृतीय पुत्री का जन्म हुआ। लड़की जन्म होने के उपरांत में अजमेर खान का हाव-भाव स्वभाव पूरी तरह से बदल गया अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों को जानवरों की तरह मारपीट करने लगा। गाँव के प्रबुद्ध जन बीच बचाव कर हमेशा मामले को शुलह कराते रहे। अजमेर खान ने शराब के नशे में अपनी सास निशारून बीबी , ससुर अफरोज मिरदाहा ,साला आफताब मीरदाहा,साली साबरीन खातून को दिन शुक्रवार 27 सितम्बर को जमकर मारपीट किया। ससुराल पक्ष ने गुमला पुलिस अधीक्षक को 28 सितंबर को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया। भरनो पुलिस मामले की सत्यता का जांच करने के लिए मंगलवार को मलगो गांव पहुंची थी। जांच उपरांत केस अनुसंधान कर्ता ने कागजात के साथ में सबनम खातून को भरनो थाना बुलाया था। भरनो आने के दौरान ही रास्ते में अजमेर खान ने गाड़ी रोक कर मारपीट किया एवं हत्या के नियत से दुपट्टे से गला घोटने का प्रयास किया। परिजनों ने इसकी सूचना पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम को दिया श्री आलम ने तत्काल भरनो थाना को सूचित कर आरोपी को पकड़ने के लिए कहा। एवं पीड़ित शबनम खातून को स्वास्थ्य केंद्र भरनो में जाकर हाल-चाल जाना, डॉक्टर से मिलकर बेहतर इलाज करने के लिए बोले एवं पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की बात कहें। दोबारा जानलेवा हमले होने के बाद से भरनो पुलिस रेस में है। आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles