प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री व राज्यपाल हुए शामिल, जिसके बाद पीएम मोदी को एयरपोर्ट से विदाई दी गई

0

birsa Munda Jayanti/Janjatiya Gaurav Mahotsav

#धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव महोत्सव-2023 के अवसर पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन
#भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर धरती आबा के खूंटी स्थित पैतृक गांव उलिहातु पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री
#धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

#आशा और उम्मीद है कि आज का कार्यक्रम आदिवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा
#विस्थापितों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए
#मैं आदिवासी हूं, मुझे इसपर गर्व है

… हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

खूंटी/रांची
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर प्रधानमंत्री का बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातु आगमन एवं कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश को जोड़ेगा। उलिहातू की इस पावन भूमि में आप पहली बार आये हैं। आशा और उम्मीद है कि आज के कार्यक्रम से आदिवासी समाज आगे बढ़ें। प्रधानमंत्री जी आपका जो संदेश होगा वह आदिवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बिरसा मुंडा पूरे देश के आदिवासियों के भगवान हैं। झारखण्ड हमेशा से वीरों की भूमि रही है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रधानमंत्री जी ने रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में देखा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव महोत्सव-2023 के अवसर पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी, आदिवासी मुख्यमंत्री होने के नाते ना सिर्फ झारखण्ड, बल्कि पूरे देश के आदिवासियों की तरफ से, आदिवासी धर्म कोड की चिर प्रतीक्षित मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह करता हूँ।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से आने वाले दिनों में आदिवासी सहित समाज के लोगों का गौरव के साथ कल्याण सुनिश्चित हो पाएगा।

पीएम मोदी का रांची में हुआ रोड शो, लोगो की उमड़ी भीड़, मोदी का हुआ भव्य स्वागत, फूलों की बरसात हुई, देखे फोटो गैलरी

इसे भी देखे, पीएम मोदी के आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

आदिवासी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता है

मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड आदिवासी बहुल राज्य है। मैं भी आदिवासी समुदाय से आता हूं, और मुझे आदिवासी होने पर गर्व है। आदिवासी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता आया है। फिर वह लड़ाई महाजनों के विरुद्ध हो या अंग्रेजों के। लेकिन दुर्भाग्य है कि इतिहासकारों ने इन्हें उचित जगह नहीं दिया। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह सबसे पिछड़ा है। अगर ये नहीं बचे तो अन्य आदिवासी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह में आ जाएंगे। आज हम चांद में पहुंच चुके हैं, लेकिन समाज के अंदर जो अंतर दिख रहा है, उसे अबतक मिट जाना चाहिए।

जंगल में बसने वालों को विस्थापन झेलना पड़ता है

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी, झारखण्ड कई मायनों को लेकर आगे बढ़ा है। चाहे खनिज संपदा हो या किसी अन्य विषय को लेकर हो। प्रधानमंत्री जी आग्रह है , यहाँ बड़े पैमाने पर आदिवासी जो जंगलों में बसते हैं उन्हें विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है। खनिज सम्पदाओं को निकालने के लिए बड़े पैमाने में कई वर्षों से इनका विस्थापन होता रहा है। इस क्षेत्र में बसने वाले लोगों के प्रति भी ऐसी विशेष कार्ययोजना तैयार की जाय, जहाँ हमारे आदिवासी भाई-बहन अपने जल-जंगल-जमीन के साथ अपने आप को समग्र विकास की कड़ियों से जोड़ सके।

धरती आबा की धरती पर आपका स्वागत है : जनजातीय गौरव दिवस में प्रधानमंत्री, देखे फोटो गैलरी

देखे खूंटी में अयोजित जनजातीय गौरव दिवस…

#ये भी हुआ…

प्रमुख सरकारी योजनाओं का प्रसार सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन’ शुरू, मिशन में करीब ₹24 हजार करोड़ व्यय होगा
प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15वीं किस्त जारी
7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

#इनका हुआ उद्घाटन…

आईआईएम रांची का नया परिसर, आईआईटी आईएसएम धनबाद का नया छात्रावास, बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो, हटिया-पकरा सेक्शन, तलगरिया-बोकारो सेक्शन और जारंगडीह-पतरातू सेक्शन डबल लेन।

#इनकी रखी गई आधारशिला..

एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा सेक्शन का फोर लेन कार्य (52 किमी), एनएच 114ए के बासुकीनाथ-देवघर सेक्शन का फोर लेन कार्य (45 किमी), केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट और आईआईआईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की आधारशिला।

49 हजार करोड़ की जनजातीय कल्याण एवं विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ/लोकार्पण/शिलान्यास और विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हुआ

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, झारखण्ड के राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय जनजातीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, पूर्व लोकसभा उपाअध्यक्ष सह पदम भूषण से सम्मानित श्री कड़िया मुंडा, राजधनवार विधायक श्री बाबूलाल मरांडी, खूंटी विधायक श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक श्री कोचे मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट से राज्यपाल राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा प्रधानमंत्री को गरिमा में विदाई दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here