छोटा नागपुर संस्कृतिक संघ नामक एनजीओ पर लाभुको ने वित्तीय अनियमित के गंभीर आरोप लगाए।
भरनो गुमला :- गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड में विगत 3 वर्षों से कार्यरत एनजीओ छोटा नागपुर संस्कृतिक संघ के विरुद्ध नियम क़ानून को ताक पर रख कर कार्य किया गया। लाभुक किशोरियां तथा पूर्व कर्मीयों को फर्जी लाभुक बना कर वित्तय अनियमित्ता को लेकर गुमला उपायुक्त एवम भरनो थाना में आवेदन देकर संस्था के कार्यों की जांच एवम कारवाई की मांग की गई।
मामला का भांड़ा फोड़ कुछ इस प्रकार से हुआ ….
छोटा नागपुर संस्कृतिक संघ नामक एनजीओ 2021 से भरनो प्रखंड में कार्यरत है जो कि किशोरी सशक्तीकरण महिला सशक्तिकरण के नाम पर योजनाओं का संचालन कर रही है। भरनो प्रखंड की लगभग कई दर्जन आदिवासियों युवतियों से योजना दिखा कर लाभ नही देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त संस्था के द्वारा किशोरियों को सामूहिक दुकान खोलकर आर्थिक सशक्त बनाने लिए 40- 40 हज़ार लाभुक के खाते में डालकर आदिवासी किशोरियों से उक्त राशि की वसूली संस्था के कर्मचारियों द्वारा कर डायरेक्टर सच्ची कुमारी को सौपा गया। तथा दर्जनों किशोरियों को प्रशिक्षण के लिए 10-10 हजार रुपए कई किशोरियों के खाते में डालकर वसूल कर लिया गया तथा उन युवतियों को ना तो ट्रेनिंग मिला ना ही सामूहिक दुकान खोला गया फर्जी लाभुक बनाकर वित्तीय अनियमितता कर एनजीओ में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा लाखों रूपये का हेर फेर किया गया। कई कर्मियों ने बिना जॉइनिंग लेटर के काम कराने का भी आरोप लगाया तथा पैसे का भुगतान नहीं करने की बात कही। इस संबंध का वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भरनो थाना में जांच किया जा रहा है।
इस संबंध में फरियादियों ने पूर्व मंत्री झारखंड सरकार बंधु तिर्की से भी संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई है पूर्व मंत्री ने कहा इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि सारे लाभुक आदिवासी है।
छोटा नागपुर संस्कृतिक संघ नामक एनजीओ के भरनो प्रखण्ड में गलत कार्यों को उद्वेदन करने में कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष अजहर अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही पीड़ित किशोरियों ने उनके समक्ष फरियाद लगाई थी तब जाकर उन्होंने इस एनजीओ के विरुद्ध सुचना एकत्रित करने के उपरांत गुमला उपायुक्त से मिलकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाए थे।
कई पीड़ित लाभुक जब भरनो प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों को मामले की जानकारी दी तो जनप्रतिनिधियों ने भी एनजीओ के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया…
प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ उराव के कार्यालय कक्ष में लाभुक पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। प्रखंड प्रमुख किशोरियों से मामले की जानकारी मिलने के बाद में प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम ने भी उक्त मामले को गंभीरता से लिया तथा पीड़ितों को मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर उनके खाता विवरणी को भी जाँच किए जांच करने के उपरांत में एनजीओ के कार्यों में त्रुटि साफ-साफ देखी गई। श्री आलम ने कहा भरनो प्रखंड को किसी भी कीमत पर चारागाह बने नहीं दिया जाएगा ऐसी संस्था को तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है इस मामले को लेकर पुन: फिर से गुमला उपायुक्त एवम पुलिस अधीक्षक गुमला से बात कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का निवेदन किया जाएगा।
मुखिया सुकेश उरांव ने भी पीड़ित किशोरियों से मिलने के बाद में एनजीओ के विरुद्ध में मोर्चा खोल दिया तथा उनके कार्यों की बृहद पैमाने पर जांच करवाने की बात कही तथा दोषियों के विरुद्ध में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
