Police Public Reporter
रांची :भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल और परिवार का एक सदस्य तनिष्क ने रांची में अपना शानदार नया स्टोर शुरू किया है। तनिष्क के वेस्ट के रिजनल विजनेस मैनेजर विक्रमजीत महतानोविश और जोसेफ प्रिंस रीजनल विजनेस मैनेजर ईस्ट 2 ने स्टोर का उद्घाटन किया। अपने नए स्टोर के शुरू होने की खुशी को उपभोक्ताओं के साथ बांटने के लिए तनिष्क ब्रांड की ओर से हर खरीदारी पर सोने और चांदी का सिक्का मुफ्त में देने की ऑफर भी चलाई जा रही है। 5 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
6000 स्कायर फीट के इस स्टोर में सोने, हीरे, कुंदन और पोल्की के बेहद खूबसूरत और शानदार तनिष्क डिजाइनस की विशात श्रेणी उपलब्ध कराई गयी है। इस स्टोर में तनिष्क का सबसे नया और एक्सक्लूसिव फेस्टिव कलेव्यान धरोहर है जो प्राचीन विरासत कलाकृतियों के शाश्वत आकर्षण को सम्मानित करते हुए, पुरानी और नई विरासतों को खूबसूरती से जोड़ रहा है।
आज की महिलाओं का अपने जीवन की कारीगर’ के रूप में सम्मान करते हुए भारत की प्राचीन समय से चली आ रही कला विरासत से प्रेरित होकर इसे बनाया गया है। हिंदु शादी में पवित्र माने जाने वाले मंगलसूत्र की एक्सक्लूसिव रेन्ज ‘डोर, सोने और हीरों से बने आधुनिक इयररिंग्स का विशाल कलेक्शन स्टनिंग एवरी ईयर’ भी यहां है।
तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी का विशेष सब-ब्रांड रिवाह के शानदार आभूषण भी यहां खरीदे जा सकते हैं। भारत भर के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की फैशन पसंद के अनुरूप रिवाह के आभूषणों को बनाया गया है। वेडिंग शॉपिंग के लिए रिवाह बाय तनिष्क वन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। नए स्टोर में आकर्षक हीरों के आभूषणों की विशाल श्रेणी रखी गयी है, यहां की रिग्स, इयररिंग्स से लेकर पेंडेंट्स, नेकलेस, ब्रेसलेट्स और कंगनों तक सभी आभूषण महिलाओं द्वारा पसंद की जाने वाली अलग-अलग स्टाइल्स का जश्न मनाते हैं।
तनिष्क के वेस्ट 2 के रीजनल बिज़नेस मैनेजर विक्रमजीत महलानोबिश ने इस अवसर पर कहा, “आज झारखंड के रांची शहर में हमारे नए स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। झारखंड और बिहार में यह हमारा 47 वां स्टोर है। देश का पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते, हमारे उपभोक्ताओं को अतुलनीय ग्राहक सेवा प्रदान करना हमेशा से ही हमारा प्राथमिक उद्देश्य रहा है।
इस मौके पर आदित्य साहू बिजनेस पार्टनर, आईबीएम ईस्ट 2,बिक्रमजीत एम आईबीएम वेस्ट 2, सागरिका हाज़रा एबीएम झारखंड समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.