19.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

बाल विवाह उन्मूलन एवं किशोरी सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह उन्मूलन एवं किशोरी सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

गुमला :- छोटा नागपुर संस्कृतिक संघ के द्वारा कार्तिक उराँव कालेज गुमला में ” बाल विवाह के लिए जिम्मवार कौन ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने आपस में वाद – विवाद किया । इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कृपा , सहायक शिक्षक जन्तु , श्री शंभु सिंह प्रतिनिधि जिला सचिव डालसा , बुन्देश्वर गोप डिप्टी चीफ ऑफ डिफेंस इन डालसा ने कहा कि कोर्ट में बीस प्रतिशत मामले विवाह विच्छेद एवं विवाद के होते हैं , सामाजिक रूढ़ियां संविधान में निहित अधिकारो का पालन नहीं करने देता ।

श्री अजीत कुमार हाँसदा राजनीति विज्ञान विभाग , धनजय मिश्र सदस्य सी डब्ल्युसी, प्रसन्नजीत मुखर्जी सहित राजेश , सचिन सिंह , अशोक गोप , निशांत , रेणु कुमारी , तन्वी प्रकाश , सिमरन कुमारी , अपने विचार रखे । गोष्ठी में बाल विवाह के मूल कारणों में भेदभाव , बेटियों को बोझ समझना,बेटियों के लिए असुरक्षित वातारण , दहेज कुप्रथा , बेटियों को पराया धन समझना , छात्राओं ने कहा कि बेटों की महत्ता और उनको शक्ति एवं संपत्ति प्रदान करना भी एक कारण है जो समुदाय में असुरक्षित वातारण का निर्माण करता है । कृपा खेस्स जी ने कहा कि समुदाय अभी भी कई कुरीतियों का वाहक है जो कानून की बात भी नहीं सुनता , जबकि कानून के पहले समुदाय की भूमिका होती है इसलिए बचावकारी बदलाव की शुरूआत समुदाय से ही होनी चाहिए ।
महिला थाना एसआई श्रीमति ममता कुमारी ने बाल विवाह न करने की शपथ दिलायी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles