मां की स्मृति में गरीबों के बीच बांटे कंबल व गर्म वस्त्र
जरूरतमंदों की सेवा से होती है सुखद अनुभूति : आशा देवी
रांची। समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद की ओर से बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में सोमवार को अपनी माता स्व.अशर्फी देवी की स्मृति में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित समाज सेविका आशा देवी ने बिरसा चौक, हटिया स्टेशन, जगन्नाथपुर, सेक्टर टू व आसपास के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब-लाचार बुजुर्ग पुरुष -महिलाओं, स्लम एरिया के बच्चों को कंबल, स्वेटर, जैकेट व अन्य गर्म वस्त्र बांटे।
वहीं, होटल द पार्क रिट्रीट के संचालक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2004 से हर साल दिसंबर के महीने में गरीबों, जरूरतमंदों व लाचार लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल व अन्य गर्म वस्त्र का वितरण किया जाता रहा है।
समाजसेविका आशा देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। जरूरतमंदों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है।
इस मौके पर वीर नारायण प्रसाद, आदित्य कलवार, अंकित कलवार, अभिषेक कलवार, खुशबू जयसवाल, पूजा जायसवाल, ज्योति जायसवाल, सान्या जयसवाल, गोपाल झा,जयंत झा, विजय शर्मा, पप्पू चक्रवर्ती, उमाशंकर सिंह, मिथिलेश कुमार, जयंत मोदक, मधु महतो, सुधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।