जिला कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा…
कार्यकर्त्ता निराश ना हो मैं आ गया हूं : विधायक भूषण बाड़ा
जन समस्याओं को लेकर अधिकारीयों से लड़ने भिड़ने को तैयार हूँ : विधायक भूषण बाड़ा
गुमला : जिला मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सह गुमला जिला कांग्रेस प्रभारी संगठन के कार्यकर्त्तायों से मिल कर वस्तु स्थित से अवगत हुए तथा कई बिंदुओं पर पार्टी पदाधिकारीयों से समीक्षा किए। मौके पर पार्टी पदाधिकारीयों के द्वारा कई समस्यायों को विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा को अवगत कराया गया बैठक में दूरदराज गांवों से ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को लेकर सिमडेगा विधायक के समक्ष पहुंचे हुए थे उन समस्याओं का भी विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा सह प्रभारी गुमला के द्वारा ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहें जहां भी मेरी जरूरत हो मैं पंचायत से लेकर बूथ तक जाने को तैयार हूं गुमला जिला के कांग्रेसी निराश ना हो मैं आ गया हूँ जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से लड़ने भिड़ने की जरूरत पड़े तो वह भी करने को तैयार हूँ। बैठक में प्रदेश सचिव रमेश चीनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतू उरांव, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आजाद अंसारी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मीरा हामिद, कांग्रेस महासचिव फिरोज आलम, सिसई प्रखंड अध्यक्ष बईबूल अंसारी, बसिया प्रखंड अध्यक्ष विकास साहू, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष अजहर अली, मजीद अंसारी सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे।..


