गुमला: टांगी से काटकर 3 लोगों की कर दी हत्या, 1 की हालत गंभीर
गुमला। जिले के सिसई थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। सिसई अंतर्गत एक गांव में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. मारपीट के क्रम में तीन लोगो की मौत हो गई है. वहीं, एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही आनन फानन में सिसई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सिसई थाना क्षेत्र सकरौली गांव में जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दोपहर करीब 2 बजे पेड़ काटने को लेकर गोतिया में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों हत्या टांगी से मारकर कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।