SHAHID KHAN/PPR LIVE INDIA
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ला में आज शनिवार की शाम को पुरानी रंजिश में कई राउंड फायरिंग हुई जिसमे एक 10 साल के बच्चे को गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया, बच्चे का नाम अक्दश मिर्जा, पिता आसिफ मिर्जा है, बच्चे के पैर में गोली उस वक्त लगी जब ये बच्चा अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था। बच्चे को परिवार और मुहल्लो वालो की मदद से सदर फिर रिम्स ले जाया गया जहां उसका इलाज़ चल रहा है, बताया जा रहा है बच्चा खतरे से बाहर है।
तीन पिस्टल से तीन गोली चली
मिली जनकारी के अनुसार कुरैशी मुहल्ला निवासी फैज़ कुराशी जो ज़मीन कारोबारी बताया जा रहा है और मिस्त्री मोहल्ला निवासी सैफ, साकिब और संजर से डेढ़ साल पुराना विवाद था जिसे लेकर आज शाम दोनो के बीच कुछ विवाद हुआ जिसपर सैफ, संजर और साकिब ने अलग अलग तीन पिस्टल लेकर फैज़ कुरैशी पर गोली चलाई जिससे फैज़ तो बच निकला लेकिन वहा पास अपने घर के दरवाजे पर खड़ा दस साल का बच्चा अकदश के पैर में एक गोली जा लगी।
घटना स्थल के आस पास तीन गोली के खोखे बरामद किए गए जिसे पुलिस ने हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद की निगरानी में बरामद किया गया।
घटना स्थल पर डोरंडा थाना प्रभारी तुरंत पहुंच घटना की जानकारी लिए जिस क्रम में हटिया डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और गोली चलाने वाले की घर में घुसकर तलाशी ली गई लेकिन गोली चलाने वाले तीनों छत के सहारे फरार हो गया.!
जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए टीम घटन कर छापेमारी भी शुरू कर दी है। सिटी एसपी भी इस घटना के बाद डोरंडा थाना पहुंच डीएसपी और थाना प्रभारी से इसे लेकर गहन जानकारी ली और अपराधी को पकड़ने की योजना बनाई।
सरेंडर कर सकता है अपराधी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में संलिप्त गोली चलाने वाले तीन अपराधी और उसका सहयोग करने वाले अन्य 2 लोग को पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से आत्म समर्पण करवाने का प्रयास कर रही है, हो सकता है की पुलिस की दबिश को बढ़ता देख आज देर रात तक ये लोग पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है…!
इस घटना की पुरी Video देखने के लिए इसे खोले और subscribe करे