23.1 C
Ranchi
Monday, September 16, 2024
spot_img

रांची में “द्वितीय कोल इंडिया मैराथन” का गौरवपूर्ण आयोजन हुआ

Shahid Khan/Police Public Reporter

ऐतिहासिक ‘ द्वितीय कोल इंडिया मैराथन’ सफलतापूवर्क संपन्न

11 फरवरी बिरसा मुण्‍डा स्‍टेडियम, मोराबादी, रांची में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक ‘ द्वितीय कोल इंडिया मैराथन’ सफलतापूवर्क संपन्न हुआ । इस मैराथन में झारखंड राज्‍य सहित देश भर से लगभग 7500 धावकों से अधिक ने हिस्सा लिया।कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित यह कोल इंडिया मैराथन का दूसरा संस्करण बेहद सफल रहा। चार श्रेणियों में आयोजित यह मेगा इवेंट (फुल मैराथन- 42.19 किमी , हाफ मैराथन- 21 किमी , 10 किमी दौड़ और 5 किमी) आईएमएस (AIMS ) से आधिकारिक रूप से पंजीकृत मैराथन था। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां थीं। मैराथन बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी से शुरू होकर कांके रोड और पिठोरिया होते हुए अंत में बिरसा मुंडा स्टेडियम में समाप्त हुआ ।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश उच्च न्यायालय, झारखण्ड , श्री एस.एन पाठक, माननीय सांसद( राज्यसभा ) एवं एक सर्वकालिक महान एथलीट सुश्री पीटी उषा, सॉलिसिटर जनरल श्री अनिल कुमार, अपर. सचिव, कोयला मंत्रालय , श्री एम नागराजू, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, सुश्री रूपिंदर बरार, अध्यक्ष, सीआईएल, श्री पीएम प्रसाद; सीएमडी, सीसीएल, डॉ बी वीरा रेड्डी; सीएमडी, सीएमपीडीआईएल, श्री मनोज कुमार; पूर्व अध्यक्ष, सीआईएल श्री प्रमोद अग्रवाल; निदेशक (का.), सीआईएल, श्री विनय रंजन; निदेशक (विपणन), सीआईएल, श्री मुकेश चौधरी; निदेशक (बीडी), सीआईएल, श्री देबाशीष नंदा; सीवीओ, सीआईएल श्री ब्रजेश कु. त्रिपाठी, श्री अबू बकर सिद्दीकी, सचिव (खान एवं कृषि), श्री मनोज कुमार, सचिव (खेल), श्री अखिलेश झा, आईपीएस, श्री वाईएस रमेश, आईपीएस, निदेशक (तक/स.), सीसीएल श्री राम बाबू प्रसाद; निदेशक (का.), सीसीएल श्री हर्ष नाथ मिश्र; निदेशक (वित्त), सीसीएल ,श्री पवन कुमार मिश्रा; निदेशक (तक./ यो. /प.), सीसीएल, श्री बी साईराम; सीवीओ, सीसीएल श्री पंकज कुमार; निदेशक (कार्मिक), ईसीएल श्रीमती आहुति स्वाईन, का . निदेशक (आईआईसीएम) डॉ कामाक्षी रमन ,सुश्री सुनीता बोदरा,प्रसिद्ध एथलीट, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में सरकारी क्षेत्र, निजी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, संस्थानों के प्रमुख और अन्य उपस्थित थे।

गणमान्यों द्वारा फ्लैग ऑफ कर कोल इंडिया मैराथन 24का शुभारंभ किया गया ।मैराथन सुबह 5 :00 बजे बिरसा मुण्‍डा स्‍टेडियम, मोराबादी से शुरू होकर कांके रोड होते हुये पुन:
मोराबादी में संम्‍पन्‍न हुआ। कोल इंडिया द्वारा विजेताओं को 33 लाख रुपए से अधिक की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। यह मैराथन महिलाओं और पुरुषों की चार श्रेणियों में आयोजित किया गया।

विभिन्‍न श्रेणियों में विजेताओं के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं : पुरूष वर्ग में फुल मैराथन(42.195 किलोमीटर) में प्रथम अक्षय कुमार , द्वितीय हेमंत कुमार , तृतीय अजय कुमार , इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम पुनीत यादव , द्वितीय हेमंत सिंह , तृतीय लोकेश चौधरी रहे ।
इसी तरह महिला वर्ग में फुल मैराथन में प्रथम सोनिका, द्वितीय रीनू , तृतीय भारती स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग के हाफ मैराथन में (21.098 किलोमीटर) में प्रथम रेनू सिंह , द्वितीय रेशमा दत्तू केवटे, तृतीय छवि यादव रही ।

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष, श्री पीएम प्रसाद ने सभी प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अवसर विशेष पर प्रथम कोल इंडिया मैराथन को समर्पित कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया गया।

सीएमडी, सीसीएल डॉ बी वीरा रेड्डी ने धावकों की सहभागिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीसीएल अपने हितधारकों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में पुनः दूसरी बार कोल् इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया है। डॉ. रेड्डी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में खेल भावना और सौहार्द्र की भावना बढ़ेगी और कंपनी प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन करती रहेगी।

निदेशक (कार्मिक), सीआईएल श्री विनय रंजन ने कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
राज्यसभा सांसद सुश्री पीटी उषा ने भी जनता को मैराथन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मैराथन का आयोजन रांची में किया जा रहा है।

निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने अपने धन्‍यवाद ज्ञापन में सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि कोल इंडिया मैराथन को लेकर हम सभी काफी उत्‍साहित थे। श्री मिश्र ने कहा कि आमजनों के सहयोग से ही कार्यक्रम का आयोजन सफलतापर्वूक संभव हुआ।

सीआईएल के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने आयोजकों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजनों से झारखंड में धावकों की एक नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा जो राज्य और देश को गौरवान्वित करेंगे।

सभी प्रतिभागियों ने कोल् इंडिया की खूब प्रशंसा की। ज्ञात हो कि धावकों के स्वस्थ्य को रखते हुए पुरे मैराथन रूट पर एनर्जी स्टेशन एवं आपातकालीन चिकित्सा हेतु प्रबंध किया गया था साथ ही सीसीएल के सुरक्षा कर्मी, एथलेटिक्‍स फेडरेशन के कर्मी तकनीकी सहयोग के लिए तत्‍पर थे।
सीसीएल परिवार ने इस मैराथन के सफल आयोजन के लिए झारखंड सरकार, स्थानीय प्रशासन,एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया, विभिन्न संस्थानों एवं आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सभी लोगो का उनके बिना शर्त सहयोग ,मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles