संत डॉन बॉस्को की पुण्यतिथि स्कूल परिसर में मनाई गई ।
संवादाता संदीप चीक बड़ाईक
गुमला चैनपुर :- डॉन बॉस्को स्कूल केडेंग कैम्पस में संत डॉन बॉस्को के पुण्यतिथि पर डॉन बॉस्को के मूर्ति पर मुख्य अतिथि फादर भलेरूस लकड़ा मैनेजर, फादर राजेश खलखो एस. डी. बी.फादर ऑलडी टेटे वाइस प्रिंसिपल एवं शिक्षिका के द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। डॉन बॉस्को केडेंग में, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत डॉन बॉस्को जी को याद करते हुए सभी फादर शिक्षिका एवं सभी विद्यार्थी संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित कीया। तत्पश्चात उनके महान उद्देश्यों को याद करते हुए, विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य एवं गीत संगीत के साथ समापन हुआ।


