रांची से टाटा जा रही सफारी बस रामपुर के पास शनिवार को शाम लगभग 5 बजे बाइक को बचाने के कर्म मे घटनाग्रस्त हो गई जिसमे बस के दो यात्रियों को चोट गंभीर चोट आई है। दोनो घायल को बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि टाटा से रांची आ रही ट्रक और रांची से टाटा की ओर जा रही बस की रामपुर के पास एक बाईक को बचाने के कर्म मे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक पलट गई।बस के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनो गाड़ी के ड्राइवर और खलासी को हल्की चोट आई है।


