रांची में आवाजाही का रूट बदला, जारी हुआ रूट मैप

0

तीन दिन तक रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, देखें नया रूट चार्ट, 12 से 17 नवंबर तक रहेगा प्रभावी


Ranchi : आप रांची में रहते हैं या रांची जाने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान, क्योंकि रांची प्रशासन ने नया ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। काली पूजा को लेकर डाेरंडा बाजार में 12 से 14 नवंबर तक चारपहिया व तीनपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. नामकुम और एजी मोड़ की ओर से डाेरंडा बाजार की ओर आने व जानेवाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. हिनू से नामकुम जानेवाले वाहन एजी मोड़, मेकन चौक (विवेकानंद चौक), आंबेडकर चौक, कमांडेंट आवास से छप्पन सेट होते हुए निकलेंगे. वहीं, नामकुम से हिनू चौक की ओर जानेवाले वाहन भी इसी रूट का इस्तेमाल करेंगे.

दिन शनिवार को राजधानी की अधिकतर सड़कें जाम रहीं. मेन रोड, रातू रोड, बरियातू रोड, बूटी मोड़ से कोकर, कोकर चौक से लालपुर चौक होते हुए मेन रोड, सर्कुलर रोड, कर्बला चौक से प्लाजा चौक होते हुए न्यूक्लियस मॉल चौक तक दोपहर तीन बजे के बाद रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इधर, पुरुलिया रोड में कुछ जगहों पर पटाखे और सजावट की दुकानें सड़क पर लगने के कारण भी जाम की स्थिति बनी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here