Police Public Reporter
रांची पुलिस के द्वारा तमाड़, बुंडू, लापुंग, खरसीदाग, नामकुम एवं दशामफाॅल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर तथा ग्रास कटर मशीन चला कर विनिष्ट किया गया।
दिनांक 15.01.25 को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में तमाड़, बुंडू, लापुंग, खरसीदाग, नामकुम एवं दशामफाॅल थाना प्रभारी के द्वारा
- बुंडू थाना अंतर्गत 03 एकड़
- तमाड़ थाना अंतर्गत 08 एकड़
- दशामफाॅल थाना अंतर्गत 02 एकड़
- लापुंग थाना अंतर्गत 2.5 एकड़
- खरसीदाग थाना अंतर्गत 02 एकड़
- नामकुम थाना अंतर्गत 02 एकड़
सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में जंगल झाड़ में लगभग 19.5 एकड़ लगे अफीम को ट्रैक्टर, ग्रास कटर मशीन एवं पुलिस बल के द्वारा विनष्ट किया गया।




