कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा कमिटी ने मजार मे जुलूस ए मोहम्मदी का किया पूरज़ोर स्वागत

0

कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा कमिटी ने मजार मे जुलूस ए मोहम्मदी का किया पूरज़ोर स्वागत

जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन को लेकर मजार कमिटी ने बाबा के मजार में की चादर पोशी

राज्य एवं मुल्क की कामयाबी और आपसी सौहार्द की मांगी दुआ

रांची ।ईद मिलाद उन नबी के मौके पर गुरुवार को राजधानी रांची एवम ग्रामीण क्षेत्र से निकले जुलूस ए मोहम्मदी का समापन डोरंडा रिसलदार शाह बाबा के मजार पर पहुंच कर किया गया।डोरंडा रिसलदार शाह बाबा मजार कमिटी के सभी सदस्यों ने मजार शरीफ मे पहुंचे सभी जुलूस का पुरज़ोर स्वागत किया। कमिटी के जानिब से मजार मे जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल लोगो के लिए शिविर लगा कर लंगर,शरबत और पानी का इंतेजाम किया गया साथ ही मेहमानो को कमिटी के जानिब से पगड़ी पहनाकर इस्तकबाल किया गया। जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन को लेकर रिसलदार बाबा दरगाह कमिटी के सदस्यों ने बाबा के मजार पर चादर पोशी किया। मौके पर राज्य एवं मुल्क की कामयाबी और आपसी सौहार्द के लिए भी दुआ की गई साथ ही आगामी 5 -9 अक्टूबर को होने वाले रिसलदार शाह बाबा का 5 रोज़ा उर्स के सफल आयोजन के लिए बैठक और दुवा की गई। मौके पर मजार कमिटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, सचिव जावेद अनवर,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन,बेलाल अहमद,संयुक्त सचिव जुल्फेकार अली भुट्टो,मो सादिक,कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन(राजा), वार्ड 44 के पूर्व पार्षद मो फिरोज आलम (मुन्ना), वार्ड 45 के पूर्व पार्षद नसीम गद्दी(पप्पू),कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिंहा दीपू,अनीस गद्दी, बबलू पंडित, संपा गद्दी, आसिफ नईम,सरफराज कुरैशी,साहीन, समीर हेजाज़ी, मो तस्लीम, मो अरशद,मोदस्सर, साहिद अय्युबी, ताजुल,अमान, एजाज गद्दी, नसीर गद्दी,आफताब गद्दी, जुनैद गद्दी,पन्ना, इरफान गद्दी, कलीम गद्दी आदि ने जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये जानकारी प्रवक्ता नसीम गद्दी एवं फिरोज आलम ( मुन्ना) ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here