प्रधानमन्त्री ने कहा कि अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस में एक करोड़ से ज्यादा लोगो ने सफर कर लिया है और ये निरंतर जारी है
रांची। आज 11 राज्यों में 9 वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। पीएम वीडियो लिंक के माध्यम से भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। झारखंड से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। यह ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच शुरू की गई है। राॅंची रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मंत्री हफीजुल हसन, सांसद संजय सेठ, आदित्य साहू, महुवा माझी, समीर उरांव आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 1 बजे एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूवात की। ट्रेन के उद्घाटन को लेकर रांची में पूरी शानदार तैयारी गई थी।
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है जो रांची से खुलेगी
इससे पहले झारखंड में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरुवात हो चुकी है जो रांची से पटना और पटना से रांची के बीच चल रही है
ट्रेन का टाइम टेबल
रांची से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी।टाटानगर, खड़गपुर स्टेशन होते हुए यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन के हावड़ा से खुलने का समय है, जो रात 10 बजकर 50 मिनट पर रांची पहुंचेगी। उद्घाटन के बाद रांची से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
PM मोदी आज 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाए हरी झंडी, इन 11 राज्यों से गुजरेगी हाइटेक ट्रेन
नई वंदे भारत ट्रेन पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करेंगी. ये राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, नई वंदे भारत ट्रेन पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करेंगी. ये राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,
बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेंगी.
PM नरेंद्र मोदी रविवार (24 सितंबर) को 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। ये ट्रेनें 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़एंगी। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। इन ट्रेनों से धार्मिक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। नई शुरू होने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के लिए कवच तकनीक सहित वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं।
शुरू हुई नौ नई वंदे भारत ट्रेनें
- कासरागोड – तिरुवनंतपुरम (केरल)
- जयपुर – उदयपुर (राजस्थान)
- विजयवाड़ा- रेनीगुंटा- चेन्नई (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)f
- तिरुनेलवेली – मदुरै- चेन्नई (तमिलनाडु)
- जामनगर-अहमदाबाद (गुजरात)
- रांची – हावड़ा (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
- हैदराबाद-बेंगलुरु (तेलंगाना और कर्नाटक)
- राउरकेला-पुरी (ओडिशा)
- पटना-हावड़ा (बिहार और पश्चिम बंगाल)
सफर का समय कम होगा
इन नौ ट्रेनों के शुरू हो जाने से उन जगहों के बीच के सफर का समय 2 से 3 घंटे कम हो जाएगा। जैसे- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस इन शहरों के बीच चलने वाली मौजूदा ट्रेन से 3 घंटे तक कम समय लेगी। इसी तरह हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस से इन शहरों के बीच सफर का समय 2.5 घंटे कर हो जाएगा। वहीं तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस सफर को 2 घंटे तक कम कर देगी।
तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी
इन 9 ट्रेन के जरिये प्रमुख धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के पीएम मोदी के विजन पर भी फोकस किया गया है। राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस से पुरी और मदुरै जैसे अहम तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इसी तरह विजवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाया रेनीगुंटा रूट से तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा।
इस समय देश के 25 रेलवे रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
देखिए कुछ खास फोटो रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरुवात पर रांची रेलवे स्टेशन का दृश्य