14.5 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

हथियार का भय दिखाकर पैसा छिनतई का प्लान पर फेल, दो गिरफ़्तार

प्रसंगः- बेड़ो थाना कांड सं0-68/24, दिनांक 04.07.24, धारा 25 (1-B) A/26/35 आर्म्स एक्ट ।

Ranchi

आज दिनांक-04.07.24 को रात्रि समय करीब 02:20 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेड़ो थाना अन्तर्गत ग्राम- जहानाबाज के चिनियाटोली में राम उराँव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता एतवा उराँव नाम का व्यक्ति तीन पिस्तौल के साथ गाँव में पिस्तौल लहराते घुम रहा, और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना अन्तर्गत ग्राम-जहानाबाज चिनियाटोली में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अभियुक्त राम उराँव के घर से दो पिस्तौल एवं 06 (छः) जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा अभियुक्त धीरज उराँव उर्फ रवि उराँव, के घर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इन दोनों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि हम दोनों दोस्त हथियार का भय दिखाकर पैसा छिनतई तथा राहगिरों को लुटने का प्लान बना रहे थे। इस संबंध में पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणी-

  1. राम उराँव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता एतवा उराँव, ग्राम-जहानाबाज चिनियाटोली, थाना-बेड़ो, जिला-राँची ।
  2. धीरज उराँव उर्फ रवि उराँव, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-दाले उराँव सा०- रोगाडीह पतराटोली, थाना-बेड़ो, जिला-राँची ।

गिरफ्तार व्यक्ति राम उराँव का अपराधिक इतिहासः-

  1. ईटकी थाना कांड सं0-75/23, दिनांक-26.09.23, धारा-379/411 भा०द०वि० ।
  2. नगड़ी थाना कांड सं0-164/23, दिनांक-09.10.23, धारा-379 भा०द०वि० ।
  3. बेड़ों थाना कांड सं0-06/24, दिनांक-12.01.24, धारा-394 भा०द०वि० ।

जप्त सामानों का विवरणी-

  1. एक पिस्टल जिसके ऊपर “AUTOMATIC PISTOL MADE IN USA” लिखा हुआ ।
  2. एक पिस्टल जिसका बट पर लकड़ी का कवर लगा हुआ ।
  3. 06 (छः) जिन्दा कारतूस जिसके पेन्दे पर ‘KF 15 9mm 21 लिखा हुआ ।
  4. एक देशी कट्टा जिसका बट पर लकड़ी का कवर लगा हुआ ।

छापामारी दल के सदस्य-

  1. श्री अखिल नीतिश कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक, बेड़ो, जिला राँची ।
  2. पु०अ०नि० नकुल साह, थाना प्रभारी, बेड़ो थाना, जिला- राँची ।
  3. पु०अ०नि० संतोष यादव, थाना प्रभारी, लापुंग थाना, जिला राँची ।
  4. पु०अ०नि० रोशन कुमार, बेड़ो थाना, जिला- राँची ।
  5. पु०अ०नि० नन्दु पैड़ा, बेड़ो थाना, जिला- राँची ।
  6. हव0 357 राजेश कुमार, रिजर्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला- राँची ।
  7. हव0 787 छोटेलाल उराँव, रिजर्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला राँची ।

राँची । राँची । 9. आ0 1080 सुभाष टोपनो, रिजर्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला

  1. आ0 2860 नवाज अंसारी, रिजर्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला
  2. आ0 1237 मंगल मुण्डा, रिज़र्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला राँची ।
  3. आ0 651 सरवर अंसारी, रिजर्व गार्ड, बेड़ो थाना, जिला- राँची ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles