दिनांक 07/06/2024 को लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद माननीय सुखदेव भगत जी से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला समिति के एक शिष्टमंडल मिल कर गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी। साथ ही लोहरदगा जिले के शिक्षक/शिक्षिकाओं के वर्षो से लंबित कोढ़ नुमा प्रोन्नति कार्य को संपादित करवाने एवं कार्यालयों में शोषण एवं भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाते हुए जिले में अच्छे शिक्षा का माहौल तैयार करने हेतु यथोचित पहल करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय मुद्दे यथा वेतन विसंगति (फिटमेंट टेबल) एवम MACP सहित विभिन्न लंबित मुद्दो पर राज्य समिति अजप्ता को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से समय दिलवा कर वार्ता एवम इन जायज मांगों को दिलवाने में अपेक्षित सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
माननीय सांसद महोदय ने शिक्षक प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उपरोक्त तमाम बिंदुओं पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला एवम राज्य समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पहल की जाएगी।
आज बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष श्री मनी उरांव, प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, महासचिव श्री शंभू कुमार शर्मा, श्री विजय कुमार दास, शौकत हुसैन, वकील भगत, अजय भगत, सुजीत कुजूर, अल्मीन अंसारी शामिल थे।