16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

चिलचिलाती धूप में लोग बड़ी संख्या में मत का प्रयोग करने निकले, देखिए तस्वीरों में

LoksabhaElection2024 Lohardaga कही भाजपा तो कही कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देखने को मिल रहा है

Report and photo : Shahid Khan/Sarfaraj Quraishi/Asgar Ezaj

लोहरदगा/गुमला : 13 मई आज लोहरदगा संसदीय सीट के लिए सुबह से मतदान जारी है। लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर अपने मत का बड़ी संख्या में प्रयोग करते नज़र आ रहे है.

हम आपको लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोहरदगा (लोहरदगा जिला), गुमला, सिसई, बिशुनपुर (तीनों गुमला ज़िला), मांडर (रांची ज़िला) सीट के लिए भाजपा तथा कांग्रेस उम्मीदवार सहित कुल 15 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं। दो राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के अतिरिक्त सूबे में सत्तारूढ़ दल जेएमएम के बागी विधायक चमरा लिंडा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से इस लोकसभा सीट का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला में तबदील हो गया है। हालांकि पीछले तीन चुनाव में इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। वर्ष 2019 लोकसभा की बात करें तो उस वक्त भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर हुई थी जिसमें भाजपा उम्मीद्वार सुदर्शन भगत ने कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव भगत को तकरीबन दस हजार मतों से पराजित किया था।
आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट में मांडर, लोहरदगा, बिशुनपुर, सिसई और गुमला मिला कर कुल पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो मांडर विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की 370288 है । जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 183967 महिला मतदाताओं की संख्या 186320 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 01 है । लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 284107 है जिनमें पुरूष मतदाता 140741 महिला मतदाता की संख्या 143366 है । बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 281191 है जिसमें पुरूष मतदाता 140024 महिला मतदाता 141164 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 03 है । सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 260235 है जिसमें पुरूष मतदाता 128035 महिला मतदाता की संख्या 132200 है । इसके साथ ही गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 245481 है जिसमें पुरूष मतदाता 121144 महिला मतदाता की संख्या 124337 है ।इस तरह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1441302 है। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1748 मतदान केंद्र बनाए हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles