ईद,रामनवमी,सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…
भरनो गुमला : भरनो थाना परिसर में ईद,सरहुल,रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति की संयुक्त अध्यक्षता में हुई संपन्न। आपसी प्रेम भाईचारा सद्भावना के साथ में तीनों त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। भरनो थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों में अपने क्षेत्र से जुड़ी बातों एवम सुझाव को शांति समिति की बैठक में साझा किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा भड़काऊ गाना बजने वाले एवम सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई। बैठक में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी,अभिनंदन कुमार, अर्जुन यादव, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, मुखिया सुकेश उरांव, मुखिया मंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य फूल कुमारी उरांव पंचायत समिति सदस्य राजेश्वरी उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष अजहर अली, मीर गुलजार, पति तपावन शाही,शिव केसरी, शमशाद खान, गुलाम नबी फ़रास, बप्पी उरांव, पूर्व मुखिया रतिया उराव, जुगल उराव, ललित उराव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

