रांची : डोरंडा थाना परिसर में आज रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया, जिसमें थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद एव अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, अंचल कार्यालय से अरविंद उपाध्याय उपस्थित रहे, इनकी मौजूदगी में डोरंडा थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से थाना को अवगत कराया। थाना की ओर से इन तीनों प्रमुख त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस की मुस्तैदी की बात कहते हुए लोगों से सहयोग की अपील की। लोगों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को बताया जिसपर डोरंडा पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसपर काम करने की सहमति दी। लोगों ने भी त्योहारों को शांति पूर्वक और हर्षौल्लास के साथ मनाने की बात कही और पुलिस प्रशासन के सहयोग की बात कही।




