31.7 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
spot_img

ग्रामसभा के आयोजन को लेकर रण क्षेत्र एवम पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परसा गांव

ग्रामसभा के आयोजन को लेकर रण क्षेत्र एवम पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परसा गांव…

थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के सूझबूझ से ग्रामीणों से वार्ता कर पुनः कराई गई ग्रामसभा…

भरनो गुमला : भरनो प्रखंड अंतर्गत तुरिअम्बा पंचायत के ग्राम परसा में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण गुमला के द्वारा अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर दो पक्षों की आपसी विवाद को लेकर लाभुक समिति के चयन को लेकर ग्राम सभा की बैठक से पूर्व रण क्षेत्र एवम पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हुआ परसा गांव। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह आपसी विवाद को बढ़ता देख ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोगों को उग्र होता देख वहां से निकलने का प्रयास में लगे तब ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया तथा उन्हें गांव से बाहर निकलने नहीं दिए तब थाना प्रभारी कंचन प्रजापति की सूझबूझ से ग्रामीणों से वार्ता कर ग्राम सभा की बैठक को आयोजित कराई गई। ग्राम प्रधान परसा श्री मंगरा उरांव की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से अध्यक्ष मिर तबरेज सचिव मिर आबिद कोषाध्यक्ष ज़माल फ़रास को चुना गया। आपको बताते चले की अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर दो माह पूर्व में भी परसा गाँव में ग्रामसभा की गई थी जिसमें ग्रामीणों ने बिना सूचना के ग्राम सभा कराने का आरोप लगाया था परसा अंजुमन कमेटी के सदस्यों एवम ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त को लिखित शिकायत कर ग्रामसभा को पुन: कराने का आग्रह किए थे। तब समेकित जनजातीय विकास अभिकरण गुमला के ज्ञापांक 6354 दिनांक 17-3-25 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के ज्ञापांक 352 (ii)20-3-25 के आलोक में दिन शुक्रवार को आयोजित की गई। मौके पर पंचायत सचिव सरफराज अहमद, रोजगार सेवक शिवदेव लोहरा स्वयंसेवक अब्दुल्ला बक्श, सदर मिर अनवर, मिर गुलजार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles