सीसीएल में राजभाषा पखवाड़ा समापन- सह -पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 29 सितंबर 2023 को किया गया। इस विशेष पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात शिक्षाविद, रंगकर्मी एवं सेंट जेवियर्स के प्रोफेसर श्री कमल कुमार बोस उपस्थित थे। अवसर विशेष पर निदेशक (तक/सं) श्री राम बाबू प्रसाद , निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ,निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा,मुख्य सतर्कता अधिकारी,श्री पंकज कुमार उपस्थित थे।
रांची : इस कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्री कमल कुमार बोस को सीसीएल के प्रतिष्ठित पुरस्कार “सीसीएल राजभाषा भास्कर सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कमल कुमार बोस ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदी के जागरण का दिवस है, साथ ही संकल्प का भी दिवस है । आज हिन्दी अपनी विशेषता से विश्व भर में तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है।
निदेशक (तक /संचालन ) श्री राम बाबू प्रसाद ने कहा कि हिंदी के प्रयोग को दिवस या पखवाड़ा के सीमा से निकलकर अपने दैनिक जीवन का अंग बनाना चाहिए और आज लिए गए संकल्प को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।
निदेशक (कार्मिक) श्री हर्षनाथ मिश्र ने अपने भाषण में हिंदी के तकनीकी उपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम कार्यालयीन व्यवहार में हिंदी का प्रयोग कर इसका प्रसार सुनिश्चित कर सकते है। उन्होंने अंतर – भाषायिक अनुवाद से बचने की सलाह भी दी । साथ ही उन्होंने शब्दकोशीय भाषा की जगह सहज – सरल भाषा के उपयोग पर बल दिया।
निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सबको हिंदी को आगे ले जाने का प्रयास करना चाहिए।विश्व के लगभग सभी विकसित देश अपने मातृभाषा में ही कार्य करते हैं, हमें भी हिंदी को अंगीकार कर माता के समान आदर देना चाहिए।
सीवीओ श्री पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ी हुई है और हमारी पहचान का अभिन्न अंग है ।उन्होंने कहा कि हिंदी की विशिष्ठता एवं संप्रेषणीयता इसके प्रमुख तत्व है।
राजभाषा पुरस्कारों के अंतर्गत कार्यालय संबंधी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए किए गए विशेष प्रयासों के लिए कर्मियों, क्षेत्रों और विभागों को पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत बोकारो एवं करगली क्षेत्र को प्रथम, कुज्जु क्षेत्र को द्वितीय और ढोरी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यालय के विभागों को दो श्रेणियों- तकनीकी और गैर तकनीकी श्रेणी में राजभाषा सम्मान प्रदान किया गया । इसके अंतर्गत विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। गैर तकनीकी श्रेणी में सुरक्षा विभाग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक , विभागाध्यक्ष , वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत वक्तव्य विभागाध्यक्ष ( राजभाषा ) श्री संजय कुमार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती निशा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री दिविक दिवेश ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजभाषा विभाग एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।